Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबानवोदय और सरकारी स्कूल के विद्यार्थी, आरक्षक, CMHO दफ्तर का कर्मी हुए...

नवोदय और सरकारी स्कूल के विद्यार्थी, आरक्षक, CMHO दफ्तर का कर्मी हुए पॉजीटिव


0 कटघोरा और कोरबा ब्लॉक हॉट स्पॉट, 124 संक्रमितों के साथ बढ़े मामले

कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। तीसरी लहर में पहली बार आंकड़ा 100 के पार जाकर 124 तक पहुंच गया है। गुरुवार को 80 पुरुष और 44 महिला संक्रमित मिले हैं। करतला ब्लॉक से 12, कटघोरा ग्रामीण 17, कटघोरा शहरी से 38,कोरबा ग्रामीण से 5, कोरबा शहर से सर्वाधिक 47, पाली ब्लाक से 4 व पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक से 1 संक्रमित दर्ज हुआ है। करतला ब्लॉक में ग्राम गितारी, सराईडीह, करतला, करतला थाना, सीएचसी, उदयभाठा जर्वे, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कोथारी से संक्रमित मिले हैं। यहां गवर्नमेंट स्कूल की 4 छात्राएं व एक छात्र संक्रमित हुए हैं। करतला थाना का एक आरक्षक संक्रमित हुआ है।
कटघोरा ब्लॉक में पानी टंकी बांकीमोंगरा, पीएचसी बांकी के पास, शांति नगर बांकीमोंगरा, एकलव्य नवोदय विद्यालय, छिर्रा वार्ड-1, सीएचसी कटघोरा, फायर कालोनी एनटीपीसी, प्रगति नगर दीपका, कावेरी विहार, एनसीएच कालोनी, यमुना विहार एनटीपीसी, दर्री जोन जमनीपाली, ऊर्जा नगर दीपका, साडा कालोनी, जमनीपाली बस्ती, एचटीपीएस, परममित्र नगर बतारी, दीपका कालोनी, शक्ती नगर, सिरकी मेस, गरुण नगर, कटघोरा वार्ड-2, वार्ड-9, पंडरीपानी छुरी, सीआईएसएफ गेवरा, ज्योति नगर दीपका, जंगल साइड बांकीमोंगरा, पुष्प पल्लव कालोनी लाटा, शिकारी पारा बलगी रोड, आईसीएच एनटीपीसी, गजरा बस्ती वार्ड-50, सीएसईबी कालोनी पश्चिम, पटेल नगर वार्ड-51, बांकी सीआईएसएफ , सरस्वती विहार एनटीपीसी से संक्रमित मिले हैं।
कोरबा ब्लाक में सीएसईबी कालोनी, भदरापारा, डीडीएम स्कूल रोड नीलकमल शो रुम के सामने, मेन रोड, बालकोनगर, पोड़ीबहार, ईतवारी बाजार वार्ड-4, झगरहा, आरपी नगर फेस-1, होटल आशीर्वाद इन कोरबा, रविशंकर नगर, एसएस ग्रीन तुलसी नगर, नेहरू नगर बालको, आरपी नगर, रामसागरपारा, चेकपोस्ट बालको, एफसीआई गोदाम के पास मेन रोड कोरबा, बेलाकछार, एमपी नगर, पुरानी बस्ती, शिव नगर, लैंको कालोनी पताढ़ी, ईएसआईसी हॉस्पिटल, अग्रवाल मार्ग, पुराना बस स्टैंड, अग्रोहा मार्ग, मेन रोड कोरबा, सीएमएचओ कार्यालय एवं पाली ब्लॉक के पाली रोड दीपका, हरदीबाजार, पाली, ग्राम चेपा तथा पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक में ग्राम कसनिया से संक्रमित दर्ज हुए हैं।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments