0 ओम फ्लैट को किया गया सील
कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ने लगी है। मंगलवार को जिले भर से 71 संक्रमित दर्ज हुए हैं, जिनमें कटघोरा ग्रामीण से 5 संक्रमित, कटघोरा शहर से 16 संक्रमित, कोरबा ग्रामीण से 1 और शहर से 39 संक्रमित मिले हैं। पाली विकासखंड में आज कुल 10 संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में 47 पुरुष और 24 महिलाएं शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टोरेट के दो महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए हैं। कटघोरा ब्लॉक में बांकीमोंगरा, कावेरी विहार एनटीपीसी, एनसीएच कालोनी, सीपेट स्याहीमुड़ी, ऊर्जानगर दीपका, शांतिनगर बांकीमोंगरा, विकास नगर कुसमुण्डा, यमुना विहार एनटीपीसी, प्रगति नगर, जमनीपाली में संक्रमित मिले हैं। कोरबा ब्लॉक से सुभाष नगर, बालकोनगर, जीईटी हॉस्टल बालको, पुरानी बस्ती कोहड़िया, रेलवे कालोनी कोरबा, साडा कालोनी, अंबेडकर चौक बालको, कलेक्टोरेट कालोनी, आरएसएस नगर, ओम फ्लैट, एसईसीएल सुभाष ब्लॉक, ग्राम जिल्गा श्यांग, साडा कालोनी बालको, दैहानपारा, पाड़ीमार भदरापारा, पावर इम्पिरिया राईस डीडीएम रोड, वार्ड-8 आजाद नगर बालको, टीपी नगर, एमपी नगर, संजय नगर बालको, पथर्रीपारा, कोसाबाड़ी, खरमोरा, पाली ब्लॉक से हरदीबाजार तिवरता बस्ती, रतिजा प्लांट से संक्रमितों को दर्ज किया गया है। शांति नगर बांकीमोंगरा में एक ही परिवार से 8 वर्षीय बालिका सहित 3 संक्रमित मिले हैं। यमुना विहार कालोनी में भी 8 वर्षीय बालक संक्रमित हुआ है। जीईटी हॉस्टल बालको में भी दो संक्रमित मिले हैं। पथर्रीपारा में 13 वर्षीय बालिका सहित एक ही परिवार के 3 सदस्य संक्रमित हुए हैं। ग्राम रतिजा प्लांट में 6 संक्रमित दर्ज हुए हैं।
आईटीआई रामपुर तहसील मार्ग में स्थित ओम फ्लैट में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मद्देनजर आज सीलबंदी की कार्यवाही की गई। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों फ्लैट में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले कुछ लोग पॉजीटिव हुए हैं जिनमें चिकित्सक दंपत्ति भी शामिल हैं।
0 जिला पंचायत के अधिकारी हुए पॉजीटिव
इसी तरह जिला पंचायत कार्यालय के एक बड़े अधिकारी को भी कोरोना संक्रमण हुआ है। इसी तरह एक एसडीएम भी पॉजिटिव हुए हैं। इन दोनों अधिकारी ने अपने अधीनस्थों एवं संबंधित अधिकारियों को संदेश प्रेषित कर उनके संपर्क में आने वालों को भी कोरोना की जांच करा लेने की अपील की है। गौरतलब है कि अधिकारी की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने से पहले उन्होंने कलेक्टर जन चौपाल, समय-सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक एवं अन्य बैठकों व गतिविधियों में भी उपस्थिति दर्ज कराई। फिलहाल दोनों अधिकारियों ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)