0 दूसरे जनपदों की तरह ही ऑनलाइन पूर्णता के आधार पर भुगतान करने की मांग, जिला पंचायत सीईओ को सौंपा है ज्ञापन
कोरबा(खटपट न्यूज़)। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत कार्यरत आवास मित्रों का प्रोत्साहन राशि पूर्व की भांति ऑनलाईन पूर्णता के आधार पर भुगतान करने की मांग आवास मित्रों ने की है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत ग्राम पंचायतों में स्वीकृत आवास के क्रियान्वयन, तकनीकी मार्गदर्शन एवं हितग्राहियों के उन्मुखीकरण किये जाने हेतु जिला पंचायत द्वाराआवास मित्रों की नियुक्ति की गई थी। आवास मित्रों द्वारा विगत 3 वर्षों से योजना अंतर्गत ग्राम स्तर पर स्वीकृत आवासों के हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं उन्मुखीकरण कर आवास का निर्माण कार्य कराया गया है। इसके अतिरिक्त हितग्राहियों का पंजीयन डाटा, केवाईसी, बैंक संबंधी समस्या, आवास का जियो टैगिंग एवं आवास प्लस में पात्र हितग्राहियों का नाम जोड़ने तथा डिले हाऊस को पूर्ण कराने आदि कार्य भी आवास मित्रों द्वारा ही किया गया है जिसका कोई राशि भुगतान नहीं किया गया है। जिला पंचायत पहुंचे आवास मित्रों ने बताया कि जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा में कार्यरत आवास मित्रों को वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 तक का प्रोत्साहन राशि ऑनलाईन पूर्णता के आधार पर 70 प्रतिशत राशिका भुगतान किया गया है। वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 तक का 30 प्रतिशत तथा वर्ष 2018-19 का सम्पूर्ण प्रोत्साहन राशि भुगतान हेतु लंबित है जबकि अन्य जनपद पंचायत के आवास
मित्रों को संपर्क कर पूछने पर वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 तक का सम्पूर्ण तथा वर्ष 2018-19 का 40-70 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि ऑनलाईन पूर्णता के आधार पर भुगतान होने की जानकारी दी गई है। जनपद पंचायत पोंड़ी उपरोड़ा एवं अन्य 4 जनपद पंचायत एक ही जिला पंचायत के अंतर्गत आते हैं किन्तु जनपद पंचायत पोंड़ी उपरोड़ा के आवास मित्रों को वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 तक का 30 प्रतिशत तथा वर्ष 2018-19 का सम्पूर्ण प्रोत्साहन राशि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। विगत एक वर्ष से पारिश्रमिक राशि का भुगतान नहीं होने तथा बेरोजगार होने के कारण आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।