Saturday, December 14, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeरायपुरBIG BREAKING: सीएम निवास में 15 संसदीय सचिव लेंगे पद और गोपनीयता...

BIG BREAKING: सीएम निवास में 15 संसदीय सचिव लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ, नाम हुए फाइनल.

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिवों के नाम तय कर दिए है. सरकार ने 15 संसदीय सचिवों की नियुक्ति की है. जिन्हें कल शाम 4 बजे सीएम हाउस में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने पहले ही संभावित नाम बता दिए थे, उन्हीं नामों पर सीएम हाउस से मुहर लग गई है.

ये हैं 15 संसदीय सचिव

  • खल्लारी विधायक- द्वारिकाधीश यादव
  • महासमुंद- विनोद सेवनलाल चंद्राकर
  • बिलाईगढ़- चन्द्रदेव राय
  • कसडोल- शकुन्तला साहू
  • रायपुर पश्चिम- विकास उपाध्याय
  • बैकुंठपुर- अंबिका सिंहदेव
  • सामरी- चिंतामणी महाराज
  • कुनकुरी- यू.डी. मिंज
  • भटगांव – पारसनाथ राजवाड़े
  • मोहला मानपुर- इंदरशाह मण्डावी
  • गुंडरदेही- कुंवरसिंह निषाद
  • बेमेतरा- गुरूदयाल सिंह बंजारे
  • तखतपुर- डाॅ. रश्मि आशीष सिंह
  • कांकेर- शिशुपाल सोरी
  • जगदलपुर- रेखचंद जैन शामिल है.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments