राज्य में बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं मुहैया कराने में सफल रही है राज्य सरकार-महापौर
कोरबा (खटपट न्यूज़)। महापौर राजकिशोर प्रसााद ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने प्रदेश में बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होने कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल केारबा के समग्र विकास के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य व बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रहें हैं, जिसके परिणाम स्वरूप कोरबा के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य व बुनियादी सुविधाओं पर उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं।
उक्त बातें महापौर श्री प्रसाद ने शासकीय हाई स्कूल दुरपा में साईकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 54 अंतर्गत आने वाले दुरपा बस्ती में स्थित शासकीय हाई स्कूल में महापौर श्री प्रसाद ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शासकीय योजनांतर्गत छात्राओं को साईकिल का वितरण किया एवं उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर महापौर श्री प्रसाद ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि छात्र-छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना केवल शासन का ही नहीं हम सभी का भी दायित्व है, बच्चों को शिक्षा की उचित सुविधा मिले, बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध हो, इस दिशा में हम सभी को कार्य करना होगा। उन्होने आगे कहा कि छात्राओं को साईकिल उपलब्ध कराने से उन्हें अपने घर से विद्यालय तक आने जाने में काफी सुविधा होगी तथा उनके समय व श्रम की बचत होगी, जिसे अपनी पढ़ाई-लिखाई मंे लगा सकेंगी, इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय में बाउण्ड्रीवाल व साईकिल स्टैण्ड निर्माण का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर पार्षद एवं उप सभापति बसंत चन्द्रा, पार्षद भानूमति जायसवाल, पूर्व पार्षद सनीष कुमार एवं मनकराम साहू, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिव पटेल, सुनील अग्रवाल, प्राचार्य वाई.हेमलता, अनिमा स्वामी तिग्गा, एम.पी.देवांगन, अरूण कुमार चैधरी, गोरेलाल यादव, अनिल भारद्वाज, पुष्पलता करसाल, ममतामणी, कुलदीप चन्द्रा, राजा सिंह क्षत्री, कादिर खान, अश्वनी पटेल, भरत यादव आदि उपस्थित थे।