कोरबा (खटपट न्यूज)। मेंटेनेंस के बाद भी शहर की बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है। विभाग खराब बिजली व्यवस्था के लिए मौसम की खराबी का हवाला देता है। लेकिन लोगों की परेशानी ये है कि अगर मौसम ठीक भी रहे तो भी शहर में घंटे, दो घंटे में बिजली की ट्रिपिंग आम बात हो गई है। हल्की हवा भी चले तो कई घंटे के लिए बिजली बंद हो जाती है। शहर खराब बिजली व्यवस्था को लेकर लोगों में गुस्सा भी है। कोरोना संकट के बीच जहां लोग अनाप-शनाप बिजली बिल को लेकर परेशान हैं। तो दूसरी तरफ शहर की बदहाल बिजली व्यवस्था भी लोगों को रोने पर मजबूर कर रही है। व्यवस्था में सुधार नहीं होने से लोगों को दिक्कत हो रही है।
शहरी क्षेत्र में ही गर्मी, दिवाली, मानसून के अलावा पूरे साल भर मेंटेनेंस व रखरखाव के काम में लाखों खर्च किया जाता है। कई बार यह राशि एक करोड़ या इससे अधिक होती है। लेकिन बिजली व्यवस्था जस की तस बनी हुई है। लोगों को अब भी बिजली की समस्या है। ऐसे में बिजली विभाग के मेंटेनेंस अभियान व कार्यों को लेकर भी सवाल उठते हैं। कोरबा सर्किल को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बांटा गया है। शहर में ही तीन जोन तुलसीनगर, पाड़ीमार व दर्री जोन है। कोरबा मेन शहर के अलावा पाड़ीमार जोन में भी आए दिन बिजली बंद होने की समस्या रहती है। यही नही बिजली कंपनी के कालोनी में भी कभी भी बिजली बंद हो जाती है। बिजली गुल होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दिन में गुल होन पर काम रुक जाते हैं। शहर में बार-बार बिजली बंद होने का असर व्यवसायियों के कामकाज पर भी पड़ रहा है। कई व्यवसायियों का कहना है कि कभी भी बिजली बंद हो जाती है। व्यवस्था सुधर नहीं रही है। मेंटनेंस के लिए कई-कई घंटे तक बिजली बंद कर दिया जाता है। देर तक बिजली बंद रहने से इनवर्टर भी काम नहीं आता है। काम काज प्रभावित होता है। तुलसीनगर जोन के अंतर्गत मुख्य शहर आता है। टीपी नगर,पावर हाउस रोड,शारदा विहार,पुराना कोरबा और सीतामढ़ी क्षेत्र में आए दिन बिजली बंद होने की शिकायत लोग करते हैं। वहीं सुधार में भी देरी होने से लोगों की परेशानी और बड़ जाती है।