डांस रियलटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ का सेकंड सीजन जल्द शुरू होने जा रहा है। इस बार शो की टैगलाइन है ‘बेस्ट का नेक्स्ट’। इस शो में मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुईस जज बने नज़र आएंगे। 2020 में इस शो के पहले सीजन में भी यही तीनों जज थे।हाल ही में शो की लॉन्चिंग हुई जिसमें मलाइका भी पहुंचीं। इस दौरान मलाइका तब सन्न रह गईं जब एक कंटेस्टेंट ने उनके गालों को छू लिया। मलाइका ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बताया, मैं बहुत डर गई थी क्योंकि ये कोविड का समय है।
वो कंटेस्टेंट अचानक मेरे पास आया और मेरे गालों को छूने लगा। मैं बहुत डर गई। वह ऐसा बेहद प्यार से कर रहा था और मैं उसके ऐसा करने से टच्ड रह गई और खुशी भी हुई लेकिन हां कुछ सेकंड के लिए मैं बेहद डर गई थी और सोच रही थी कि उसके हाथ सैनिटाइज हैं या नहीं।
आपको बता दें कि 2020 में मलाइका को कोरोना हो चुका है। तकरीबन एक महीने की जद्दोजहद के बाद वह इससे रिकवर हो पाई थीं। इसके बाद मलाइका ने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए थे।
बहरहाल, मलाइका के गाल छूने वाले इंसिडेंट पर गीता कपूर ने कहा, ‘ऐसी घटना बहुत ही कम देखने को मिलती है क्योंकि वो (मलाइका) इतनी बड़ी पर्सनालिटी हैं, कौन उनके गाल छूने की हिम्मत करेगा? यहां तक कि हमारी ऐसी हिम्मत नहीं है लेकिन उस लड़के में गट्स थे और ये सब काफी स्वीट भी था। ‘