Monday, April 21, 2025
Homeरायपुरअमित और ऋचा जोगी की कोरोना जाँच रिपोर्ट मिली.!

अमित और ऋचा जोगी की कोरोना जाँच रिपोर्ट मिली.!

रायपुर। स्वर्गीय अजीत जोगी के बेटे और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. अमित के साथ ही उनकी पत्नी ऋचा जोगी की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. अमित जोगी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- 

कल शाम को ऋचा और मेरी कोविड जाँच रिपोर्ट मिली. ईश्वर के आशीर्वाद से हम दोनों- या ये कहें, तीनों!- कोरोना मुक्त हैं। डॉक्टरी सलाह के अनुसार ऐतिहातन हमारा होम क्वारनटाइन जारी रहेगा.  इस दौरान विडीओ कॉन्फ़्रेन्स,फ़ोन कॉल और सोशल मीडिया से आपसे लगातार आपसे दूरियाँ कम करता रहूँगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments