Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeUncategorizedसीईओ मिर्झा पहुंचे सतरेंगा, चौपाल में ली सुविधाओं, जरूरतों और समस्याओं की...

सीईओ मिर्झा पहुंचे सतरेंगा, चौपाल में ली सुविधाओं, जरूरतों और समस्याओं की जानकारी….

कोरबा(खटपट न्यूज़)। करतला व कोरबा के जनपद सीईओ राधेश्याम मिर्झा ने सतरेंगा पर्यटन स्थल का पेयजल, सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाईट, सामुदायिक शौचालय और पर्यटन स्थल की साफ-सफाई का जायजा लिया। साफ-सफाई हेतु सचिव, स्वच्छाग्राहियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जनता से रूबरू होने के लिए चौपाल लगाकर लोगों का हालचाल जाना. साथ ही उनकी समस्याएं भी सुनीं। जनपद सीईओ राधेश्याम मिर्झा को अपने बीच पाकर लोग काफी खुश दिखाई दिए। सीईओ राधेश्याम मिर्झा, जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत गढ उपरोडा के आश्रित ग्राम बहेरा एवं कदम झेरिया गांव पहुंचे। वे यहां विशेष पिछडी जन जाति पण्डो, कोरवा से रूबरू हुए और उनका हाल जाना। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंचाने के उद्देश्य से यह दौरा की गई. साथ ही ग्रामीणों से उनकी समस्या सुनीं और कई मामलों का समाधान भी किया।

सीईओ ने मूलभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायतों को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। दौरे का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचना है. साथ ही ग्रामीणों से मिलकर गांव की समस्याओं और मूलभूत आवश्यकताओं से अवगत होकर उन सभी समस्याओं का निराकरण करना था।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments