Friday, January 10, 2025
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeरायपुरएसएसपी अजय यादव हटाए गए, प्रशांत को सौंपी कमान, मीणा दुर्ग एसपी...

एसएसपी अजय यादव हटाए गए, प्रशांत को सौंपी कमान, मीणा दुर्ग एसपी बनाये गए….


रायपुर(खटपट न्यूज़)। राजधानी के एक थाने में घुस कर पादरी की पिटाई और महिला आयोग में डॉक्टर की पिटाई जैसे वारदात पर छत्तीसगढ़ सरकार ने तत्काल एक्शन लेते हुए देर रात एसएसपी रायपुर अजय यादव को हटा कर दुर्ग एसपी प्रशांत अग्रवाल को राजधानी की कमान सौंपी है। बद्री नारायण मीणा दुर्ग एसपी बनाये गए हैं।

रायपुर में कुछ समय से अपराधियों के हौसले काफी बुलन्द हो गए थे यहाँ आएदिन चाकूबाजी से लेकर कई वारदात भी घटित हुई।लेकिन कल तो हद तब हो गई जब पुरानी बस्ती थाने में टीआई समेत पुलिस दल के सामने पादरी की सरेआम चप्पल से पिटाई कर दी गई और इस घटना की सोशल मीडिया में जम कर देखा गया साथ ही महिला आयोग के दफ्तर में पी ए ने बन्द कमरे में रायपुर के डॉक्टर की पिटाई कर दी अब डॉक्टर अपना इलाज कराने खुद अस्पताल में भर्ती है। इधर देर रात छत्तीसगढ़ सरकार एक्सन लेते हुए रायपुर एसएसपी अजय यादव को पुलिस मुख्यालय भेज कर रायपुर के नए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को बनाया है वही बद्री नारायण मीणा को दुर्ग का एसपी बनाया है ।

बता दें कि 2008 बैच के आईपीएस प्रशांत अग्रवाल छत्तीसगढ़ प्रदेश के पिछड़े इलाके सूरजपुर के भैयाथान गांव में पले-बढ़े, प्राथमिक शिक्षा भी ली और मन में कुछ बेहतर करने चाह में आईआईटी से ग्रेजुएशन करने फिर आईपीएस बनने का सफर तय किया।अपनी काबिलियत के बलबूते खुद ही पढ़ते हुए प्रशांत ने गांव में पढ़ते हुए पहले नवोदय विद्यालय और फिर आईआईटी खडग़पुर में दाखिला लिया। ग्रामीण इलाकों के पिछड़ेपन ने उन्हें लाखों के पैकेज को छोड़ अपनी ओर खींचा। इसी सोच को लिए प्रशांत ने यूपीएससी सिविल सर्विस के अटैम्प्ट दिए। आईपीएस प्रशांत कुमार अग्रवाल, राजनांदगांव ,बिलासपुर और दुर्ग एसपी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments