रायपुर। छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के बुलावे पर आज सौजन्य भेंट की. भेंट के दौरान कर्मचारी हितैषी मुद्दों के साथ-साथ कोरोना संकट पर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने कोरोना संकट से यथाशक्ति निपटने की प्रतिबद्धता दोहराई और अनियमित कर्मचारियों की कार्यशैली और जिजीविषा की प्रशंसा की, वहीं महासंघ ने देश के अन्य प्रदेशों की तुलना में कोरोना से निपटने में बेहतर प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.
अनियमित कर्मचारियों के मुद्दे पर महासंघ ने छंटनी पर अपनी व्यथा व्यक्त की और मुख्यमंत्री को नियमितीकरण पर शासन के वादे की याद दिलाई. मुख्यमंत्री ने पुनः आश्वासन दिया कि सरकार जिन वादों के साथ बनी है उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा, अभी कोरोना के कारण वित्तीय बचत का दौर है, इससे उबरते ही अनियमित कर्मचारियों की भी सुध ली जाएगी. फिलहाल अंतरिम रूप से राहत के लिए जो जहां है-जिस वेतन पर है, के आधार पर अनियमित कर्मचारियों के जॉब सिक्योरिटी के लिए अधिकारियों को नियम देखने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए. अनियमित कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और अपनी आस्था प्रकट की कि यथाशीघ्र उन्हें नियमितीकरण की सौगात मुख्यमंत्री द्वारा दी जाएगी.