Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाफोटोजर्नलिस्ट संदीप शर्मा का कोरबा पुलिस ने किया सम्मान

फोटोजर्नलिस्ट संदीप शर्मा का कोरबा पुलिस ने किया सम्मान

कोरबा (खटपट न्यूज)। फ़ोटो जर्नलिस्ट संदीप शर्मा द्वारा कोविड 19 से बचाव के लिए कटघोरा सहित अन्य कंटेनेटमेंट एरिया में ड्रोन कैमरा के माध्यम से कोरबा पुलिस के निर्देशन में नागरिकों के सतत निगरानी करने और सतर्कता बरतने की मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभाने पर कोरबा पुलिस ने उन्हें कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया।

युवा फ़ोटो जर्नलिस्ट संदीप शर्मा ने कोविड 19 के पहली लहर के बीच जारी दहशत के माहौल में कटघोरा कंटेनेटमेंट क्षेत्र में लगातार दो माह तक ड्रोन कैमरा चलाकर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में बख़ूबी अपना काम किया। उनके इस कार्य से जहाँ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कंटेनेटमेंट क्षेत्र में लोगों को घरों से अनावश्यक बाहर निकलने पर काबू पाया गया वहीं प्रदेश भर में सुर्खियों का केंद्र बने कटघोरा में जिला और पुलिस प्रशासन के सख्ती से कोरोना का नियंत्रित कर लिया गया। देश के अनेक बड़े अखबारों में अपनी विशिष्ट फोटाग्राफी से प्रसिद्धि हासिल कर समाज सेवा में भी सक्रिय भागीदारी देने वाले फ़ोटो पत्रकार संदीप शर्मा ने कोरोना काल में भी अपनी जिम्मेदारी बेहतर ढंग से निभाई। आज उनके इस योगदान पर पुलिस प्रशासन द्वारा संदीप को सम्मानित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल कारियारे ने प्रशस्ति पत्र देकर संदीप को सम्मानित किया और बधाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments