Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबारेस्पॉन्स टाइम जितना कम होगा, सफलता मिलने की संभावना उतनी ही अधिक...

रेस्पॉन्स टाइम जितना कम होगा, सफलता मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी : एसपी

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने ली थाना व चौकियों के मददगारों की बैठक
कोरबा (खटपट न्यूज)। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिले के समस्त थाना व चौकी में पदस्थ मददगारों की बैठक ली गई। थानों के कार्यों के सुचारू संचालन एवं थाना प्रभारी व थाना मुंशी के सहयोग के लिए थाना में पदस्थ पढ़े-लिखे एवं होशियार आरक्षक को मददगार के रूप में कार्य कराया जाता है।


थाना-चौकियों में आने वाले फरियादियों का पहला संपर्क थाना के मुंशी/मददगार से ही होता है। फरियादियों को थाना प्रभारी से मुलाकात कराने एवं समस्याओं के समाधान में मददगार एक सेतु के रूप में कार्य करते हैं। थाना-चौकियों का रिकॉर्ड मेन्टेन करने, वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त पत्रों का जवाब तैयार करने एवं जानकारी बनाकर वरिष्ठ कार्यालय भेजने में मददगार ही प्रमुख कार्य करता है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने महसूस किया कि अपराध घटित होने के पश्चात घटना स्थल तक पँहुचने का रेस्पॉन्स टाइम जितना कम हो, उस मामले में सफलता मिलने की संभावना उतनी अधिक होती है। इसलिए थानों में आने वाले फरियादियों की पहली मुलाकात जिस अधिकारी से होती है यदि उसे संवेदनशील बना दिया जाए तो फरियादियों की आधी समस्याओं का समाधान तत्काल किया जा सकता है, साथ ही अपराध घटित होने पर अल्प समय में सफलता मिल सकती है। यह पहला मौका रहा जब किसी एसपी ने मददगारों की बैठक लेकर उनका उत्साहवर्धन करने के साथ समस्याओं का समाधान भी किया। एसपी ने सभी मददगारों से कहा है कि थाना-चौकी में आने वाले फरियादियों से शालीन व्यवहार किया जाए। उनकी समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र किया जाए और एक ही कार्य के लिए बार-बार न बुलाया जाए। मददगार रुचि लेकर शासकीय दस्तावेजों को अपडेट करने, थाने में रखे जाने वाले तख्तियों, रजिस्टरों का संधारण कर समय पर वरिष्ठ कार्योलयों द्वारा चाही गई जानकारी को समय पर भेजने में थाना प्रभारी एवं मुंशी की मदद करें। इन्हें जवाबदेही एवं निष्ठा के साथ कार्य करने की सलाह दी गई।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments