कोरिया– पटना(खटपट न्यूज़)। दिनांक 6 अगस्त 2021 की शाम करीब 7:30 बजे ग्राम कटकोना खालीपारा में वीरेंद्र उर्फ सोनू बसोर व सुनील कुमार बसोर दोनो के बीच झगड़ा हो रहा था। इसी दौरान दोनो के झगड़े के बीच बचाव में नंदू राम पिता स्व0 लोलो निवासी खालीपारा कटकोना द्वारा करने पर वीरेंद्र उर्फ सोनू बसोर ने गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए मुक्का लात से पीटने लगा व ईंट से छाती में तेज से प्रहार कर दिया जिससे नंदू बसोर मौके पर बेहोश हो गया। उसे इलाज के लिए पटना अस्पताल में भर्ती किया गया। नंदू बसोर के पुत्र विनोद कुमार बसोर से अपराध की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस थाना पटना में अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में ईलाज के दौरान आहात नंदू बसोर की मृत्यु हो गई। अभियुक्त वीरेंद्र उर्फ सोनू बसोर मौके से फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पटना पुलिस द्वारा लगातार अभियुक्त की पतासाजी सभी संभावित स्थानों पर की गई इसी दौरान अभियुक्त को गुठली दफाई चर्चा से पकड़ लिया गया ।पूछताछ पर अभियुक्त वीरेंद्र उर्फ सोनू बसोर अपना जुर्म कबूल किया है। अभियुक्त को अपराध घटित करने से गिरफ्तार किया गया है। पटना पुलिस ने ततपरता के साथ कार्यवाही की जिससे आरोपी को 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया गया।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)