Friday, May 9, 2025
Homeकोरियाअवैध नशीले पदार्थों के साथ 2 युवक गिरफ्तार

अवैध नशीले पदार्थों के साथ 2 युवक गिरफ्तार

कोरियापटना(खटपट न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह के द्वारा जिला कोरिया में हो रहे अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। दिनांक 06.08.2021 को मुखबीर की सूचना प्राप्त थाना पटना को प्राप्त हुई की सावरावा सागौन प्लांटेशन के अंदर आरोपी मोहम्मद रियाशूल पिता मोहम्मद हुसैन निवासी मस्जिद दफाई पांडवपारा एवं सुरेश सोलंकी पिता लालाराम सोलंकी निवासी टेमरी काफी मात्रा में नशीली दवा इंजेक्शन लेकर मोटरसाइकिल सहित मौजूद हैं। रेड कर कार्यवाही करने पर दोनो आरोपी के पास से 20 नग ब्रूफेनफिन इंजेक्शन एवं 20 नग एविल नग इंजेक्शन नगदी नगदी 500 रुपये एवं एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल कुल कीमती 40000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। एस पी कोरिया ने कहा कि अवैध कारोबार करने वालों पर किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी एवं उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments