Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeUncategorizedअवैध भंडारित रेत जप्त कर स्वीकृति निरस्त करे प्रशासन...

अवैध भंडारित रेत जप्त कर स्वीकृति निरस्त करे प्रशासन…

फाइल फोटो

कोरबा(खटपट न्यूज़)। अवैध रूप से भंडारित रेत को जब्त कर स्वीकृत उत्खनन पट्टे की स्वीकृति निरस्त करते हुए एफआईआर दर्ज करने कलेक्टर को आग्रह पत्र लिखा गया है।
अवगत कराया गया है कि कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के पसान थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बैरा बम्हनी नदी में स्वीकृत उक्त खनन पट्टा पट्टेदार सागर कुमार साहू को स्वीकृत किया गया है। शासन के एनजीटी के नियमानुसार 15 जून के बाद रेत उत्खनन नही किया जा सकता किंतु रेत खदान पट्टेदार एवं पसान के रेत माफियाओं के द्वारा 15 जून के बाद भी भरी बरसात में अवैध रेत खनन कर अवैध रूप से भण्डारण किया गया है। 15 जून के बाद भरी बरसात में अवैध तरीके से रेत का खनन कर व भण्डारण कर शासन को लाखो रुपए की राजस्व हानि एवं पर्यावरण को क्षति पहुंचाते जमकर भष्टाचार किया गया है । बैरा बम्हनी रेत खदान में 15 जून के बाद भी अवैध रूप से खनन कर भण्डारण करते हुए मशीनों को जब्त कर कार्यवाही की गई थी किंतु अवैध रूप से भंडारित रेत को ना ही जब्त किया गया था ना ही रेत पट्टेदार के उपर किसी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही की गई थी। शिकायतकर्ता रितेश गुप्ता, मिथिलेश आयाम ने कलेक्टर श्रीमती रानू साहू से आग्रह किया है कि मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर भण्डार किए गए रेत को जब्त कर रेत पट्टेदार का पट्टा स्वीकृती निरस्त करते हुए एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही हेतु निर्देशित करें।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments