कोरबा (खटपट न्यूज़)। मामूली बात को लेकर हुए विवाद में दो लोगों ने मिलकर एक युवक को गला दबाकर मार डाला और फिर उसकी लाश हसदेव नदी में फेंक दी। एक अन्य युवक के जरिए मृतक के साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी मिलने और उसके घर नहीं लौटने की पुष्टि उपरांत पुलिस ने भरी बरसात में रेस्क्यू अभियान चलाकर गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को हसदेव नदी से बरामद कर लिया। दोनों संदेहियों की निशानदेही पर शव बरामद करने उपरांत इनकी गिरफ्तारी कर ली गई है। पुलिस इस मामले का जल्द ही खुलासा करने वाली है।
बता दें कि रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत रामपुर बस्ती निवासी अनिकेत गोयल 27 जुलाई की रात अपने घर नहीं लौटा था परिजनों को इस बात की जरा सी भी आशंका नहीं थी कि अनिकेत के साथ कोई घटनाक्रम हुआ है। पुलिस को स्थानीय इनपुट से अनिकेत के साथ हुए घटनाक्रम की आंशिक जानकारी मिली और दो युवकों का नाम सामने आया जिनके साथ अनिकेत को देखा गया था।पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, एएसपी कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में इन्हें तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद शव बरामद करने की कार्रवाई की गई। 28 जुलाई को रेस्क्यू अभियान चला लेकिन शाम तक शव नहीं मिला। आज सुबह से स्थानीय गोताखोरों व पुलिस के गोताखोरों की अलग-अलग टीम बोट के सहारे हसदेव नदी में उतरी और आखिरकार काफी कोशिशों के बाद शव बरामद कर लिया गया। हसदेव नदी में आरोपियों ने अनिकेत का शव ऑटो से ले जाकर फेंक दिया था। मृतक बजाज फाइनेंस कंपनी में काम करता था और आरोपियों से उसकी जान पहचान थी । सूत्र बताते हैं कि चंद रुपयों को लेकर हुए विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। हालांकि इसकी अधिकृत तौर पर पुष्टि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में होने वाली पत्रवार्ता में किया जाएगा। यह दूसरा मौका है जब किसी घटना के बारे में पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर सूचना दी गई और पुलिस को सफलता हाथ लगी है। इसके पहले रामपुर चौकी क्षेत्र के ही पथरीपारा का निवासी विमल उर्फ सूर्या की लगभग 2 साल पहले उसकी पत्नी और नाबालिग पुत्र के द्वारा किए गए हत्याकांड का भी कुछ इसी तरह मिली सूचना पर खुलासा हुआ था।अनिकेत गोयल की हत्या के मामले में भी पुलिस को कुछ इसी तरह सफलता मिली है।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)