बालोद-देवरी (खटपट न्यूज़)। एक तरफ छत्तीसगढ़ के सुकमा(बस्तर) का लड़का सहदेव, बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे…गीत को गाकर रॉक स्टार की तरह प्रदेश-देश में छाया है तो दूसरी ओर एक जवान पर उसके बचपन के प्यार को ठुकरा देने से आहत प्रेमिका द्वारा खुदकुशी कर लेने मामले में दुष्प्रेरित करने का अपराध दर्ज हो गया है।
मामला बालोद जिले के थाना देवरी क्षेत्र अंतर्गत राणाखुज्जी का है। थाना देवरी में पंजीबद्ध मर्ग क्रमांक 53/2020 धारा 174 जा.फौ. की जांच पर मृतिका कुमारी मधु यादव पुत्री स्व. हंसू राम यादव उम्र 25 वर्ष साकिन राणाखुज्जी की खुदकुशी के लिए ग्राम राघोनवागांव निवासी नरेन्द्र पिस्दा जो कि ग्राम करकाभाट स्थित 21वी वाहिनी छ.ग. पुलिस सशस्त्र बल में नौकरी करता है, पर धारा 306 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
एफआईआर के मुताबिक नरेंद्र पिस्दा के साथ मृतिका मधु यादव का प्रेम संबंध था, दोनों एक दूसरे के साथ प्रेम करते थे। मृतिका नरेन्द्र पिस्दा के साथ शादी करना चाहती थी। नरेन्द्र पिस्दा द्वारा मृतिका कु. मधु यादव के साथ शादी करने से इंकार करने पर कुछ दिनों से परेशान एवं उदास रहती थी। 12/12/2020 को मधु यादव करकाभाट स्थित बटालियन में नरेन्द्र पिस्दा से मिलने गई थी। उस दिन भी उसके साथ शादी करने कहने पर नरेन्द्र ने इंकार कर दिया। प्यार में धोखा देने व शादी करने से इंकार कर प्रताडित करने की वजह से व्यथित होकर मधु इसी दिन अपनी नानी बहलबती बाई यादव के घर बरामदा में पंखा के हुक में दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाईड पत्र मिला जिसमें मृतिका मधु यादव ने मुझे नरेन्द्र ने धोखा दिया है, मुझे प्यार किया पर अपना नाम नही दिया, का उल्लेख है। बताया गया कि मृतिका मधु यादव एवं नरेन्द्र पिस्दा एक साथ हाईस्कुल राणाखुज्जी में पढाई करते थे और दोनों के बीच प्रेम संबध स्थापित हो गया था पर यह शादी के अंजाम तक नहीं पहुंच सका।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf