Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeछत्तीसगढ़राज्य महिला आयोग के नवनियुक्त सदस्यों ने संभाला कार्यभार

राज्य महिला आयोग के नवनियुक्त सदस्यों ने संभाला कार्यभार

0 अर्चना उपाध्याय को कोरबा, पेंड्रा-मरवाही और रायगढ़ का प्रभार
रायपुर/कोरबा (खटपट न्यूज)। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के लिए 5 सदस्यों की नियुक्ति की गई थी, जिसमें से आयोग कार्यालय में 3 सदस्यों श्रीमती नीता विश्वकर्मा (सरगुजा), सुश्री शशिकांता राठौर (जांजगीर-चांपा), श्रीमती अर्चना उपाध्याय (कोरबा) ने अपनी उपस्थिति दी।


इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए तीनों सदस्यों को आयोग कार्यालय के सदस्य के पद का कार्यभार सौंपा गया । इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिला आयोग में बहुत ही सशक्त महिलाओं को सदस्य की जिम्मेदारी दी गयी है। आज के दिन आयोग में हमारी तीन नवनियुक्त सदस्यों ने अपना पदभार ग्रहण किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी मुख्यमंत्री के सपने के अनुरूप इस पूरे छत्तीसगढ़ में महिलाओं को न्याय देने, सशक्त करने तथा जागरूकता बढ़ाने की दिशा में मिलकर एक टीम की तरह कार्य करेंगे।
इस अवसर पर श्रीमती अर्चना उपाध्याय ने कहा कि सरकार ने मुझे इस दायित्व के लिए योग्य माना है और महिला आयोग का सदस्य बनाया है, आयोग के अध्यक्ष से जो भी दिशा निर्देश मिलेगा, उसे मैं हरसंभव सफल करने में प्रयासरत रहूँगी, पूरे प्रदेश की महिलाओं के उत्थान हेतु हम सब मिलकर कार्य करेंगे।
0 नए सदस्यों को मिला जिलों का प्रभार
इस मौके छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सचिव अनिता अग्रवाल द्वारा नवनियुक्त सदस्यों को शिकायतों, प्रकरणों की सुनवाई, शिकायतों की जांच, अनुसंधान और अन्य कार्यों के लिए अलग-अलग जिलों का प्रभार सौंपा गया। इसके तहत सदस्य अर्चना उपाध्याय को कोरबा, पेंड्रा मरवाही और रायगढ़ जिले का प्रभार दिया गया। इसी तरह शशिकांता राठौर को जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, और बलौदाबाजार, तथा नीता विश्वकर्मा को सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया और जशपुर जिलों का प्रभार सौंपा गया। कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम के अवसर पर नवनियुक्त सदस्यों के क्षेत्रों के जनप्रतिनिधिगण और महिला आयोग की सचिव श्रीमती अनिता अग्रवाल सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments