कोरिया-मनेन्द्रगढ़ (खटपट न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह द्वारा लगातार अवैध शराब, सट्टा, जुआ, मादक पदार्थ पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
इस संबंध मुखबिर से सूचना मिली कि कोई व्यक्ति देशी कट्टा लेकर सब्जी मंडी में घूम रहा है। सूचना पाकर तत्काल हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी कर कारवाई किया गया। पाया गया कि एक व्यक्ति सब्जी मंडी तालाब के पास देशी कट्टा लिए घूम रहा है, जिसे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम रवि जायसवाल पिता स्वर्गीय प्रकाश जायसवाल उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 सब्जी मंडी के पास मनेंद्रगढ़, थाना मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया छत्तीसगढ़ का बताया।
आरोपी के पास एक देशी कट्टा, 4 नग जिंदा कारतूस मिला। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से अपराध क्रमांक 230/2021 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर 27 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)