कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोतवाली के पुलिस जवानों ने सतर्कता और समझ का परिचय देते हुए पारिवारिक कारणों से परेशान होकर खुदकुशी करने जा रही किशोरी को मौत के मुंह में समाने से बचा लिया। आरक्षकों के इस कार्य को एसपी ने सराहा है।
आज 22 जुलाई को दोपहर लगभग 12 बजे एक 16 वर्षीय किशोरी शनि मंदिर सीतामणी नहर पुल के पास खड़ी थी । कोतवाली की पेट्रोलिंग पार्टी को लड़की को देखने से पता चला कि लड़की रोते हुए पुल की रेलिंग तरफ जा रही है, जिससे उन्हें समझ आया कि ये लड़की आत्महत्या करने का इरादा रखी है। कोतवाली थाना के बाइक पेट्रोलिंग में निकले आरक्षक दिलेर सिंह मनहर एवं आरक्षक रवि दरैहा अनहोनी की आशंका को समझ गए तथा तत्काल युवती के पास जाकर उसे रोका और,सूझबूझ एवं समझदारी से युवती से पूछताछ किए। युवती ने घरेलू परेशानी की वजह से परेशान होकर आत्महत्या करने की नीयत से नहर के पास में आना बताया।
पुलिस के जवानों ने तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी विवेक शर्मा को दिए। इसके बाद युवती को थाना कोतवाली लाया गया तथा थाना प्रभारी विवेक शर्मा एवं महिला उपनिरीक्षक भावना खण्डारे के द्वारा युवती को समझाकर,उसकी परेशानी के संबंध में पूछताछ किए। लड़की को समझा-बुझाकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। लड़की ने पुलिस से वादा किया है,कि वह मन लगाकर पढ़ाई करेगी,और जीवन की मुसीबतों का सामना हंसकर करेगी। कभी दुबारा आत्हत्या के बारे में सोचेगी भी नही। निश्चित ही कोतवाली पुलिस के जवानों के सूझबूझ एवं समझदारी से एक युवती की जान बचाई गई। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आरक्षक दिलेर और रवि को उनके इस सुझबूझ भरे कार्य के लिए पुरस्कृत करने की बात कही है। बता दें कि छात्रा के माता-पिता दोनों नहीं हैं और वह रिश्तेदार के यहां रह कर पल-पढ़ रही है।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)