जल्द खुलासा होने की संभावना
कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा के सराफा व्यवसायी गोपाल राय सोनी की निर्मम हत्या के बाद पुलिस ने हत्यारे को पकडऩे एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था। मामले को आईजी डॉ. संजीव शुक्ला व एसपी सिद्धार्थ तिवारी की सीधी देखरेख में पुलिस की विभिन्न टीमों ने सभी एंगल पर हत्यारे को पकडऩे का जाल बिछा रखा था। पुलिस को बीते दिनों हत्या के बाद लूट कर ले गए क्रेटा कार को रिस्दी से बरामद किया गया था, उसके बाद पुलिस ने विभिन्न कडिय़ों को जोडक़र टीपी नगर क्षेत्र जैसे व्यस्ततम इलाके में हत्या कर भाग जाने की घटना को गंभीरता से लिया। सुविज्ञ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोपाल राय सोनी के हत्यारे के करीब पुलिस पहुंच चुकी है। पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है। जिसका खुलासा पुलिस के द्वारा जल्द किए जाने की संभावना है। सूत्रों ने यह भी बताया कि पूरी तरह हत्या की नीयत से आये हत्यारों ने गोपाल राय सोनी की हत्या कर सीसीटीवी का डीवीआर, ब्रीफकेस और दो मोबाइल के अलावा क्रेटा कार लेकर भाग गए थे। पुलिस पहले दिन से यह मान रही थी कि घटना लूट व डकैती का न होकर घटना के कारण कुछ और ही हैं। इस पूरी घटनाक्रम में सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि मृतक गोपाल राय सोनी के हाथ में 4 सोने की रत्न जडि़त अंगूठी जिसकी कीमत लाखों में बताई गई है। उसके अलावा उनकी पत्नी जो अस्वस्थ हैं और बेड में ही रह कर इलाज करा रही हैं, वह भी आभूषण पहन रखी थीं, जिसे भी हत्यारों ने छुआ तक नहीं और गोपाल राय सोनी की हत्या कर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से टीम बनाकर एसपी सिद्धार्थ तिवारी व एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान, सीएसपी भूषण एक्का, टीआई मोती पटेल, एसआई जितेन्द्र यादव सहित पुलिस की दो दर्जन से भी अधिक टीम ने पतासाजी में दिन रात एक कर रखा है।