Saturday, December 21, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबागौठान के लिए जबरन ले ली ग्रामीण की पुश्तैनी जमीन...प्रशासन ने नहीं...

गौठान के लिए जबरन ले ली ग्रामीण की पुश्तैनी जमीन…प्रशासन ने नहीं सुनी फरियाद तो अब ननकीराम से मांगी मदद

जमीन लेने पंचनामा में दबावपूर्वक अंगूठा भी लगवाया..
कोरबा (खटपट न्यूज़)। कांग्रेस शासनकाल में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर पीड़ितों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं माने जा रहे। प्रशासन ने जब कोई सुनवाई नहीं की तो ग्रामीण ने गौठान के लिए जबरन ले ली गई उसकी पुश्तैनी जमीन को वापस कराने के लिए ननकीराम की शरण ली है।
करतला तहसील के ग्राम फत्तेगंज निवासी कृषक चैतराम पिता बेदराम कंवर के नाम व कब्जे की पुश्तैनी भूमि खसरा नंबर 678/9, 547/3 एवं 678/11 रकबा क्रमश: 0.40 एकड़, 0.32 एकड़ एवं 1.70 एकड़ एवं पट्टे की भूमि खसरा नंबर 678/1 से रकबा 2.70 एकड़ कुल खसरा नंबर 04 कुल रकबा 5.12 एकड़ भूमि एक ही जगह पर संलग्न है। इसमें पीढ़ी दर पीढ़ी खेती करता चला आ रहा है। इसी साल जून माह में ग्राम पंचायत फत्तेगंज के सदस्यों एवं रोजगार सहायक द्वारा चैतराम के दो खेत को जेसीबी मशीन लगवाकर पटवा दिया गया। चैतराम द्वारा मना किए जाने पर भी पंचायत के सदस्यों ने हल्का पटवारी को मौके पर बुलाकर बिना आदेश के दबावपूर्वक नरवा-टिकरा को नपवाकर चैतराम के भूमि को बता दिया गया व पंचनामा पर धमकी देकर अंगूठा लगवा लिया गया। जबरन बलपूर्वक ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा ली गई भूमि करीब एक एकड़ है। चैतराम ने कलेक्टर को आवेदन सौंपकर जबरन ली गई भूमि को वापस दिलाने की गुहार लगाई। आवेदन के एक माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर पीड़ित चैतराम ने पूर्व विधायक ननकीराम कंवर से मदद की गुहार लगाई है। श्री कंवर ने भू-स्वामी हक की भूमि पर गौठान निर्माण कैसे? इसके संबंध में हल्का पटवारी से स्पष्टीकरण लेकर कार्रवाई करने हेतु कलेक्टर को निर्देशित किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments