दिल्ली. खेल जगत में ऐसे कई क्रिकेटर्स हैं, जो शादी से पहले ही पिता बनने का सुख हासिल कर चुके हैं. कई क्रिकेटर्स शादी से पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद बाप बने हैं. क्रिकेटर्स की इस यूनिक लिस्ट में एक भारतीय क्रिकेटर भी शामिल है. जिसका नाम Hardik Pandya है. इसके अलावा दुनिया में कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जो शादी से पहले ही बाप बन चुके हैं.
- Hardik Pandya
Hardik Pandya ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जो शादी से पहले ही बाप बन गए थे. Hardik Pandya ने 1 जनवरी 2020 को बॉलीवुड एक्ट्रेस Natasa Stankovic से Dubai में सगाई की थी. जिसके बाद 30 जुलाई 2020 को Hardik ने खुलासा किया कि उनकी गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट है और वह बाप बनने वाले हैं. Hardik और Natasa ने अपने बच्चे का नाम Agastya रखा है.
- Joe Root
इंग्लैंड के कप्तान Joe Root का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. Joe Root भी बिना शादी के पिता बनने वाले क्रिकेटर रहे हैं. बता दें कि 2014 से अपनी गर्लफ्रेंड कैरी कॉरटेल को Joe Root डेट कर रहे थे. वर्ल्ड कप T20 से पहले मार्च 2016 में दोनों ने सगाई की थी, बिना शादी के ही जो रूट पिता बन गए थे. 7 जनवरी 2017 को जो रूट के बेटे Alfred का जन्म हुआ. जिसके बाद इस कपल ने शादी कर लिया.
- David Warner
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर David Warner बिना शादी के ही पिता बन चुके थे. 2014 में David Warner की गर्लफ्रेंड कैंडिस ने अपनी पहली बेटी को जन्म दिया था. साल 2015 में David Warner ने कैंडिस से शादी की थी. वॉर्नर की तीन बेटियां है, जिनका नाम इवी, इंडी और इसला है.
- Imran Khan
पाकिस्तान के मौजुदा प्रधानमंत्री और क्रिकेटर रहे Imran Khan भी बिना शादी किए हुए पिता बन चुके थे. Imran का संबंध सीता व्हाइट से था. सीता और इमरान के संबंध 1987-88 में शुरू हुए और 1991 दोनों करीब आए. 1992 में सीता ने एक बच्चे का जन्म दिया, जो कि इमरान का था. लेकिन शुरुआत में Imran Khan ने इस बात से इनकार किया, बाद में डीएनए के जांच पर यह बात सामने आई कि यह बच्चा Imran Khan का ही था.
- Viv Richards
एंटीगुआ में जन्में Viv Richards 1980 के भारत दौरे पर आए, तब उनकी मुलाकात भारत की मशहूर अदाकारा Neena Gupta से हुई. दोनों का अफेयर काफी टाइम तक चला और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे हैं. साल 1989 में नीना ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम मसाबा है. Viv Richards की शादी मरियम से हो चुकी थी और उनके दो बच्चे भी हैं.
- क्रिस गेल
इस लिस्ट में दुनिया का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज Chris Gayle का नाम भी शामिल है जो बिना शादी के बाप बन गए हैं. साल 2017 में जब IPL चल रहा था, तो उसी दौरान उनकी गर्लफ्रेंड Natasha Berridge ने एक बेटी को जन्म दिया था. Chris Gayle के नाम वैसे तो और भी बहुत से कई विवाद जुड़े हुए हैं लेकिन यह कारनामा भी Chris Gayle ने करके दिखाया है.