Saturday, July 27, 2024
Google search engine

Google search engine
Homeदेश-विदेशकोरोना संक्रमण को रोकने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने अधिकारियों को...

कोरोना संक्रमण को रोकने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने अधिकारियों को दिए निर्देश

भोपाल। सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए यह आवश्यक है कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो। सीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को अपने जिलों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाना सुनिश्चित करने की बात कहीं। कोरोना संबंधी कार्य में लगे अमले के कार्य में बाधा उत्पन्न करना तथा कोरोना को छुपाना दंडनीय अपराध है। चाहे वह व्यक्ति किसी भी वर्ग अथवा समुदाय का हो, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। नर्स, डॉक्टर आदि के आवागमन के लिए वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में वर्तमान में लिया जाने वाला ओपीडी शुल्क आगामी आदेश तक नहीं लिया जाए। सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी चालू रहे तथा मरीजों को सामान्य इलाज की सुविधा निरंतर मिलती रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की उच्चाधिकारियों के साथ मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा करने के दौरान ये सारी बातें कही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments