भोपाल। पिछले दिनों जबलपुर में 20 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाये गये चार मरीजों में से तीन मरीज को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया है। मरीजों के ठीक होने के बाद तीनों के घर पहुंचने के पहले ही इनके घरों को सेनेटाइज कराया गया और इन्हें होम क्वारेंटाइन में रखा गया है। मध्यप्रदेश में सबसे पहले जबलपुर शहर में ही कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे । इनमें दुबई से जबलपुर पहुंचे एक परिवार के तीन सदस्यों का 20 मार्च को कोरोना टेस्ट कराया गया। इसमें परिवार के तीनों सदस्य पॉजिटिव पाए गए और इन सभी को मेडिकल कालेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। आइसोलेशन पीरियड पूरा होने के बाद तीन में से दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली, वहीं एक सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसलिए दो को डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि एक सदस्य अभी भी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत है। इसी प्रकार स्विटजरलैण्ड से जबलपुर आए एक व्यक्ति को भी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई, इसलिए आज उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया गया।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf