नई दिल्ली। पाकिस्तान के लाहौर में बम धमाका हो गया है. इस धमाके में 10 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.यह धमाका जौहर टाउन इलाके में हुआ है. यहां कुख्यात आतंकी हाफिज सईद रहता था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्क्यू टीम के साथ पुलिस और बम निरोधक दल घटना स्थल पर पहुंच गया है.प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि आस-पास के घरों और इमारतों के शीशे टूट गए. एक इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और विस्फोट स्थल पर खड़े कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है.बचाव अधिकारियों का कहना है कि 10 लोग घायल हो गए हैं और उन्हें निजी कारों और ऑटो-रिक्शा के जरिए जिन्ना अस्पताल में भेजा गया है.
BIG BREAKING : आतंकी हाफिज सईद के घर के बाहर बम धमाका, 10 लोग घायल
RELATED ARTICLES