Friday, May 2, 2025
Homeकोरबाजंगल में बलात्कार, दो कोरवा युवक गिरफ्तार..

जंगल में बलात्कार, दो कोरवा युवक गिरफ्तार..

0 एक आरोपी पड़ोसी जिले के पहाड़ पर तो दूसरा मोहल्ला बदलकर छिपा बैठा था
कोरबा-श्यांग(खटपट न्यूज़)। जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई महिला के साथ सजातीय दो लोगों ने मुंह दबाकर बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। एक पखवाड़े बाद लिखाई गई रिपोर्ट उपरांत पुलिस ने आरोपियों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।

जानकारी के अनुसार मामला श्यांग थाना क्षेत्रांतर्गत वनांचल ग्राम तीतरडांड़ का है। यहां के निवासी 35 वर्षीय विवाहिता महिला 5 जून को लकड़ियां बीनने के लिए तीतर पहाड़ के जंगल में गई थी। दोपहर करीब 12 बजे सूनेपन का फायदा उठाकर गांव के ही रामकुमार पिता नान्हीराम कोरवा 30 वर्ष एवं बहादुर कोरवा पिता मरवाड़ी कोरवा 26 वर्ष के द्वारा महिला के साथ जबरदस्ती की गई। उसका मुंह दबाकर दोनों ने बारी-बारी से बलात्कार किया और भाग गए। आरोपियों ने इस बात की किसी को जानकारी देने और रिपोर्ट लिखाने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी, जिससे पीड़िता काफी सहम गई थी। महिला किसी तरह अपने घर पहुंची लेकिन किसी को कुछ नहीं बताया लेकिन उससे रहा नहीं गया और आखिरकार आपबीती पति को सुनाई। 21 जून को पीड़िता ने श्यांग थाना पहुंचकर मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी। आरोपियों राम कुमार व बहादुर कोरवा के विरुद्ध धारा 376 घ, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर इनकी तलाश शुरू की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम सिदार ने बताया कि वारदात के बाद से फरार आरोपी रामकुमार मोहल्ला बदलकर रिश्ते में बड़े भाई के घर छुपकर रह रहा था जिसे दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरा आरोपी बहादुर जिले के सीमांत क्षेत्र से लगे कापू थाना क्षेत्रांतर्गत कृंधा गांव के चाल्हा पहाड़ में चढ़कर लुक-छिपकर रह रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम ने पहाड़ के ऊपर जाकर आरोपी को दबोचा और नीचे उतारा। दोनों आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई उपरांत न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल करा दिया गया। इस पूरी कार्रवाई में टीआई श्याम सिदार के अलावा प्रधान आरक्षक जखारियश टोप्पो, आरक्षक राकेश खुंटे, राजेंद्र कंवर, अर्जुन सिंह कंवर, सुंदरलाल का अहम सहयोग रहा।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments