Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeUncategorizedDesh-Videshदूल्हे का कांपने लगा हाथ तो दुल्हन ने किया शादी से इनकार,...

दूल्हे का कांपने लगा हाथ तो दुल्हन ने किया शादी से इनकार, बारातियों को बनाया बंधक

गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाने के एक गांव से उत्तर प्रदेश गई बारात को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा. इतना ही नहीं बल्कि दूल्हा सहित 15 लोगों को उत्तर प्रदेश में ही बंधक बना लिया गया. बंधक बनाए जाने की खबर के बाद यह मामला शनिवार को थाने पहुंचा जिसके बाद किसी तरह इसे सुलझाया गया.बताया जाता है कि बारात पहुंचने के बाद रस्म किए जा रहे थे. जब सिंदूर दान की बारी आई तो लड़की पक्ष ने यह कहा कि दूल्हे का हाथ कांप रहा है. इसके बाद दुल्हन ने लड़के पर बीमारी का आरोप लगाकर शादी से इनकार कर दिया. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले दूल्हा समेत वर पक्ष को बंधक बना लिया.बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाने के एक गांव से सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाने के एक गांव में बारात गई थी. शुक्रवार की रात शादी हो रही थी. इतना ही बल्कि यह भी कहा जा रहा है कि हाथ कांपने के बाद दूल्हा बेहोश भी हो गया था.वहीं, दूसरी ओर शादी से इनकार करने के बाद गांव के भी कई लोग जुट गए. हालांकि शादी से पहले कपड़ा, आभूषण सब लड़की को चढ़ चुका था. वधू पक्ष के लोगों ने दूल्हा, उसके पिता और भाई समेत 15 बारातियों को पास के स्कूल में शनिवार को पूरे दिन बंधक बनाए रखा.इधर, लड़की के परिजनों ने उपहार स्वरूप दिए कीमती गहने, सामान, रुपये और बारात का खर्च वापस लिया. पुलिस और स्थानीय ग्राम प्रधान अरविंद कुमार की पहल पर शनिवार की शाम करीब पांच बजे वर पक्ष के परिजनों को छोड़ा गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments