कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा विकास खण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदनपुर में अध्ययनरत 44 बालिकाओं को निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत साईकिल वितरण किया गया।बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शासन द्वारा छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया जा रहा है।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच श्रीमती कवित्री राठिया विशिष्ट अतिथि के रूप में गुलशन कुमार राठिया, शाला समिति के अध्यक्ष पंचराम राम, प्राचार्य श्रीमती बी आर राठिया प्रधान , शाला समिति के सदस्य, विशिक्षक गण एवम लाभार्थी छात्राएं मौजूद थे।उपस्थित अतिथियों ने छात्राओं के शुभकामनाएं सहित उज्जवल भविष्य की कामना की।