Sunday, March 16, 2025
Homeदेश-विदेशस्वास्थ्य परीक्षण में जुटी इन कोरोना वारियर्स को राज्यपाल ने फोन पर...

स्वास्थ्य परीक्षण में जुटी इन कोरोना वारियर्स को राज्यपाल ने फोन पर बात कर दी शुभकामनाएं, बेटी कहकर बढ़ाया मनोबल

भोपाल। लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण में जुटीं इंदौर जिले की आयुष चिकित्सक डॉ. जाकिया और डॉ. तृप्ति से दूरभाष पर बात कर राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने चिकित्सकों को बेटी कहकर संबोधित करते हुए आर्शीवाद और शुभकामनाएं दी। श्री टंडन में कहा कि सारा देश आपके साथ है। प्रधानमंत्री से लेकर हर स्तर पर आपकी सराहना हो रही है। चिकित्सक डॉ. जाकि़या और डॉ. तृप्ति ने कहा कि राज्यपाल द्वारा बेटी संबोधित करने से उनका मनोबल कई गुना बढ़ गया है। वे और अधिक शक्ति और सार्मथ्य के साथ कार्य के लिए संकल्पित हुई हैं। राज्यपाल को दोनों महिला चिकित्सकों ने बताया कि एक बार फिर उसी बस्ती में गईं और स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया, जहाँ पर उनके साथ पथराव की घटना हुई थी। आज उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई। डॉ. जाकिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कम्पेल विकासखंड हातोद और डॉ. तृप्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिप्रा सांवेर में पदस्थ हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments