Friday, October 11, 2024
Homeदेश-विदेशटाइगर रिजर्व के महामन कैम्प में कार्यरत श्रमिक पर बाघ ने किया...

टाइगर रिजर्व के महामन कैम्प में कार्यरत श्रमिक पर बाघ ने किया हमला, मौत

भोपाल। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के महामन कैम्प में कार्यरत श्रमिक श्री चिंता बैगा,उम्र करीब 38 वर्ष की सुबह 6 बजे करीब बाघ द्वारा हमला किये जाने पर मौके पर ही मौत हो गई। श्रमिक शौच के लिए चौकी के समीप मैदान में गया था, जहाँ अचानक एक बाघ ने उस पर आक्रमण कर दिया और गर्दन से उसे घसीटकर ले जाने लगा। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ भाग गया। ग्रामीणों द्वारा पास जाकर देखने पर श्री चिंता बैगा मृत अवस्था में पाया गया।

श्रमिक का चिल्लाना सुनकर कैम्प के दूसरे श्रमिक बाहर आए तथा शोर मचाया। शोर सुनकर पास के ग्राम गोह डी के सरपंच व ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा बाघ को श्री चिंता बैगा को घसीटकर ले जाते हुए देखा। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ श्री विनसेंट रहीम,प्रभारी उप संचालक श्री अनिल शुक्ला, परिक्षेत्र अधिकारी ताला,धमोखर,मगधी, खितौली,पर्यटन व स्टाफ मौके पर पहुंचे एवं पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी मानपुर,चौकी प्रभारी ताला व पुलिस बल पहुंची व कार्यवाही की।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments