भोपाल। कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स के साथ दुर्व्यवहार पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भड़क गए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए ऐसे अराजक तत्वों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीएम ने डाक्टर्स एवं चिकित्सकीय अमले के साथ दर्व्यवहार की घटना को बेहद गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि यह अक्षम्य है। श्री चौहान ने कहा कि खुद को जोखिम में डालते हुए डाक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ अपने घर-परिवार की चिंता छोड़कर कोरोना से लड़ रहे हैं। ऐसे में किन्हीं तत्वों द्वारा उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf