कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा विधायक व प्रदेश के राजस्व एवं आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल को ज्ञापन पत्र लिखकर युवा कांग्रेस नेता दीपक वर्मा ने इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम को रायपुर की तर्ज़ पर ऑक्सीजन बेड युक्त कोविड अस्पताल में तब्दील करने का आग्रह किया है।
दीपक वर्मा ने कहा है कि कोरोना महामारी ने अत्यंत ही आक्रामक रूप ले लिया है और स्थिति बहुत ही भयावह होती जा रही है। एक तरफ़ लाकडाउन की वजह से भूखे मरने का ख़तरा तो दूसरी तरफ़ कोरोना से जान का ख़तरा है। बीमारी जिस तेज़ी से बढ़ रही है, लोगों को अस्पताल नहीं मिल रहे, अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं और ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है तो कही दवाई नहीं मिल रहा है। लोग बिना अस्पताल बिना आक्सीजन के दम तोड़ रहे हैं। अपने लोगों को अपनी आँखो के सामने मरते हुए देखने बेबस हैं लोग। अपनो की गोद में अस्पताल की एवं ऑक्सीजन की कमी की वजह से मर् रहे हैं। अनेक लोग अस्पताल के बाहर बेड मिलने की उम्मीद में बैठे-बैठे ही दम तोड़ रहे हैं। लोग बेबस और लाचार हो गये हैं।वो कुछ नहीं कर पा रहे हैं। उनको ऐसा बेबस एवं असहाय देख मन व्याकुल हुआ जा रहा है।
दीपक वर्मा ने राजस्व मंत्री से कहा है कि ऐसी स्थिति देख आपको भी चैन ना आ रहा होगा, आप भी अपनी जनता से बहुत प्यार करते और हमेशा उनके सुख-दुःख में खड़े रहते हैं। आप भी इस परिस्थिति से अपनी जनता को निजात दिलाने के लिए रात-दिन एक कर लड़ रहे हैं। इसी कड़ी में दीपक ने आग्रह किया है कि कोरबा की जनता के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम में जो इनडोर स्टेडियम बनाया गया है, उसे रायपुर की तर्ज़ पर ऑक्सीजन युक्त कोविड अस्पताल में तब्दील किया जाए ताकि जो लोग अस्पताल और बेड की कमी समस्या से जूझ रहे हैं, उन्हें थोड़ी राहत मिले।