0 दरवाजा में हाथ रखने पर की मारपीट, जुर्म दर्ज
कोरबा-कुसमुंडा(खटपट न्यूज़)। लॉकडाउन में दुकान बंद कर पिछले और दूसरे रास्ते से सामानों की बिक्री अनेक व्यवसायी कर रहे हैं। ऐसे ही एक व्यवसायी ने सामान बेचने के बाद अपने ग्राहक के घर पहुंचकर मारपीट की।
कुसमुंडा थाना अंतर्गत नरईबोध सेठ मोहल्ला का निवासी घासीराम यादव हीरा सेठ के घर गया था। हीरा अपने घर में बर्तन व किराना दुकान खोल रखा है। लॉकडाउन में दुकान बंद होने के बाद भी हीरा अपने दुकान से किराना सामान देता है। 22 अप्रैल को सुबह करीब 10 बजे घासीराम मेघना तम्बाखू लेने गया और दुकान के दरवाजे के एंगल से 20 रुपए देकर मेघना तम्बाखू लिया। इसके बाद घासीराम ने अपना हाथ दरवाजे पर रख दिया था जिसे लेकर हीरा ने आशंका मन में रख ली और गाली-गलौच किया। दोपहर करीब 3 बजे घासीराम अपने घर पर था तब हीरा वहां भी पहुंचा व बाहर बुलाकर दरवाजे में हाथ रखने की बात पर गालियां देते हुए डंडे से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। घासीराम की रिपोर्ट पर हीरा सेठ के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है। हालांकि इस मामले में हीरा सेठ पर महामारी एक्ट के उल्लंघन का मामला दर्ज नहीं किया गया है।