Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकवर्धापंडरिया नगर पंचायत क्षेत्र में कल से आरम्भ होगा नगर सैनिटाइजर दवा...

पंडरिया नगर पंचायत क्षेत्र में कल से आरम्भ होगा नगर सैनिटाइजर दवा छिड़काव का कार्य, मिली जवाबदारी

पंडरिया(खटपट न्यूज़)। पंडरिया नगर पंचायत अध्यक्ष के निर्देश पर क्षेत्र में नगर पंचायत की सेनिटाइज छिड़काव टीम का गठन किया गया है। पूर्व की तरह फिर तीसरी बार नगरपंचायत पंडरिया के प्रमुख चौक-चौराहों, मन्दिर,मस्जिद,गुरुद्वारा सहित मुख्य मार्गो से होते हुवे बैंक,बाजार,बस स्टेंड, हाट हजार,सब्जी मार्केट, कार्यालय भवन,तहसील,कोर्ट व संक्रमित वार्डो के आलावा नगर भर में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजीन सुजीत गायकवाड़ के विशेष आदेश पर यह कार्य नगरवासियों कि सुरक्षा को लेकर फिर से करवाया जा रहा है.
उक्त सैनिटाइजर दवा छिड़काव हेतु अध्यक्ष द्वारा अपने प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ को नगर में फैल रहे संक्रमण के रोक थाम हेतु सैनिटाइजर छिड़काव के लिए अधिकृत रूप से प्रभारी नयुक्त किया है और साथ ही साथ पार्षद/ सभापति चंदन मानिकपुरी, राजकुमार अनंत को नगर की अन्य जवाबदारी दी गई है. अध्यक्ष द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों से संक्रमण के रोकथाम हेतु अपने अपने वार्डो में अधिक से अधिक लोगो को टीका करण हेतु प्रेरित करने की अपील करते हुवे आग्रह किया है कि वे सभी इस वक्त अपने अपने वार्डो में लोगो से आग्रह करे की सभी लाक डाउन के नियमों का पालन करें,प्रशासन का सहयोग करें,जरूरत पड़ने पर पार्षदों से सहयोग लेवे पर घर से बाहर ना निकले,मास्क,सैनिटाइजर का उपयोग करें,घर पर भाप ले,काढ़ा पिए,और गर्म भोजन ग्रहण करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments