Friday, May 9, 2025
HomeUncategorizedपेट्रोल पम्प का मैनेजर निकला डीजल चोर, टैंकर चालक व हेल्पर देते...

पेट्रोल पम्प का मैनेजर निकला डीजल चोर, टैंकर चालक व हेल्पर देते थे साथ…..


कोरबा-बांगो(खटपट न्यूज़)। डीजल टैंकर से पेट्रोल पंप के मैनेजर द्वारा चालक एवं हेल्पर की मदद से टैंकर से डीजल/पेट्रोल की चोरी की जाती थी। चोरी की मार झेल रहे एक अन्य पेट्रोल पंप के मालिक ने यह सब खुद पकड़ा है।

प्रतीकात्मक चित्र

बांगो थाना से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जशपुर जिले के मनोरा निवासी अनिकेत बैरागी की लावा फ्यूल्स पेट्रोल पंप है। उसे टैंकर से डीजल-पेट्रोल चोरी की आशंका थी। 13 मार्च को उसके यहां आने वाला टैंकर क्रमांक सीजी-07सीए-9057 पेट्रोल व डीजल कोरबा के गोपालपुर स्थित इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के डिपो से मनोरा के लिए रवाना हुआ। इसके पीछे-पीछे अनिकेत बैरागी भी रवाना हुआ। टैंकर बांगो थाना अंतर्गत स्थित महामाया फ्यूल्स में पहुंचा और डीजल खाली करने वाली जगह के पास चालक ने उसे खड़ा किया। थोड़ी देर में महामाया फ्यूल्स में प्रवेश करने पर अनिकेत ने टैंकर का आउटलेट वाल्व बाक्स खुला देखा। महामाया फ्यूल्स के मैनेजर ज्ञानेन्द्र सिंह, टैंकर चालक हरि यादव व हेल्पर के द्वारा 100 लीटर पेट्रोल/डीजल कीमत 8 हजार रुपए की चोरी की रिपोर्ट अनिकेत ने दर्ज करा दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments