Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबादुकानों में सेंधमारी : चोर और खरीदार से 1 लाख 20 हजार...

दुकानों में सेंधमारी : चोर और खरीदार से 1 लाख 20 हजार का सामान बरामद, आदतन बदमाश दे रहा था अंजाम….

कोरबा-पाली(खटपट न्यूज)। पाली थाना क्षेत्रांतर्गत दो दुकान में सेंधमारी कर चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी व खरीददार को गिरफ्तार किया है। वारदातों में प्रयुक्त बाइक सहित अन्य सामान जब्त किया गया है।

जानकारी के मुताबिक 23-24 नवंबर के दरम्यानी रात कामता जायसवाल के मुनगाडीह बस स्टैंड के पास स्थित किराना दुकान में सेंधमारी कर राजश्री गुटखा, मेघना सहित नगदी रकम की चोरी हुई थी। पाली के ही जगमोहन डिक्सेना ने भी किराना दुकान से सिगरेट, गुटखा, बीड़ी समेत नकदी की चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पाली टीआई लीलाधर राठौर ने जांच शुरू की तो मुखबिर से सूचना मिली कि पवन पावले नामक व्यक्ति जी पूर्व में थाना पाली क्षेत्र के तालापार ग्राम में निवासरत था और वर्तमान में ग्राम सेन्दरी बिलासपुर में गुजर-बसर करने चला गया है, के द्वारा घूम-घूमकर सेंधमारी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम ने ग्राम सेंदरी पहुंचकर संदिग्ध पवन पावले को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उसने सेंधमारी कर चोरी करना स्वीकार किया। पवन ने चोरी के सामानों को संजय दयलानी के दुकान में बेचना बताया। इसके आधार पर संजय दयलानी के पास से करीबन 53720 रुपए के समान बरामद किए गए। वारदातों में प्रयुक्त मोटर साइकिल क्र. सीजी-28जे-0330 सहित तब्बल और चोरी के सामान कुल कीमती 1 लाख 20 हजार रुपए को जब्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments