कोरबा(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ पीएससी में हुए घोटाले को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भाजयुमो पीएससी का पुतला फूकेंग।
इस संबंध में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष चिंटू राजपाल ने जानकारी दी कि पीएससी भर्ती में हो रहे घोटाले, भर्राशाही एवं भाई -भतीजावाद के विरुद्ध प्रदेश नेतृत्व ने प्रत्येक जिला मुख्यालय में प्रदर्शन का आह्वान किया है। इसी क्रम में 3 फरवरी को जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा जाएगा एवं अगले दिन 4 फरवरी को युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पीएससी का पुतला फूकेंगे । जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओ से जिला मुख्यालय भाजपा कार्ययालय में 12 बजे पहुँचने का आह्वान किया है।