कोरबा (खटपट न्यूज)। अविभाजित मध्यप्रदेश के अविभाजित बिलासपुर जिला के जन नेता और क्षेत्र सहित छत्तीसगढ़ के विकास में अहम योगदान देने वाले राजनेताओं को आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को कोरबा प्रवास के दौरान सम्मान से नवाजा है। बांगो बांध के स्वप्न दृष्टा स्व. बिसाहूदास महंत के नाम पर कोरबा जिले का प्रथम मेडिकल कॉलेज होगा।
पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस के समर्पित स्व. प्यारेलाल कंवर के नाम से उनके गृहक्षेत्र भैंसमा के शासकीय महाविद्यालय का नामकरण किया जाना उनके द्वारा क्षेत्र में कांग्रेस को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए दिए गए योगदान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि हुई है।
इसी तरह अविभाजित कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. कृष्णालाल जायसवाल (गुरुजी) के नाम से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिसे मिडिल स्कूल के नाम से जाना जाता है, का नामकरण किया गया है। इन तीनों विभूतियों के नाम से संस्थानों का नामकरण नि:संदेह कोरबा जिले के लिए गौरव की बात है। मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के इन जन नेताओं को अब उपरोक्त संस्थानों के नाम से भी जाना जाएगा।