कोरबा (खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले में प्रारंभ होने जा रहे शासकीय मेडिकल कॉलेज का नाम बांगो बांध के स्वप्न दृष्टा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबूजी स्व. बिसाहूदास महंत के नाम पर होगा। सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कोरबा जिला में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घंटाघर ओपन थिएटर की सभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। इससे पहले अपने उद्बोधन के दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह, पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता बोधराम कंवर, विधायक पुरुषोत्तम कंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल कंवर, जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष मोहित केरकट्टा ने मेडिकल कॉलेज का नाम स्व. बिसाहूदास महंत के नाम पर किए जाने का आग्रह किया , क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की मंशानुरूप मुख्यमंत्री से किया। इस आग्रह को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की है जिसका सभी ने करतला ध्वनि से स्वागत किया।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf