रायपुर। मरवाही उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच कोरोना काल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज भी अपने वोट का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने एक अच्छी पहल की है।
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर के अरपा सभाकक्ष में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के लिए भी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पोस्टल बैलट के माध्यम से मताधिकार की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।