रियलिटी क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठना करोड़ों लोगों का सपना है। महानायक अमिताभ बच्चन के रू-ब-रू बैठकर उनके सवालों के जवाब देना, उनसे बातें करना किसी के लिए भी बेहद रोमांचित कराने वाला अनुभव हो सकता है।
इसके साथ करोड़ों रुपये जीत कर अपनी जिंदगी बदल देने का मौका भी उस शख्स के पास होता है जो हॉट सीट तक पहुंचता है। ऐसे ही कुछ चुनिंदा लोगों में से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के छोटे से गांव हांफा की रहने वाली मृणालिका भी हैं, जिन्हें आज हॉट सीट पर बैठने का मौका मिल रहा है। केबीसी के आज रात के एपिसोड में मृणालिका हॉट सीट पर बैठकर बिग बी के सवालों का जवाब देती नजर आएंगी।
शहर से लगे ग्राम हांफा की बेटी मृणालिका दुबे आठ अक्टूबर रात नौ बजे कौन बनेगा करोड़पति शो के हाटसीट पर बैठी नजर आएंगी। इस दौरान वे बालीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगी। इसे लेकर हांफा समेत शहर व क्षेत्र के लोगों में उत्साह है।
मृणालिका हांफा निवासी स्व.जगदीश तिवारी और माता स्व.सविता तिवारी की तीसरी पुत्री हैं। उनके भाई विवेक तिवारी ने बताया कि वर्तमान में वे नासिक में रहती हैं। वे प्रारंभ से ही मेघावी रही हैं। उन्हें कहानी लिखने और सुनाने का शौक है
सस्पेंस और हॉरर कहानियां लिखने का शौक
वर्तमान में महाराष्ट्र के दो एफएम रेडियो चैनल पर उनकी लिखी सस्पेंस और हारर कहानियों का प्रसारण हो रहा है। केबीसी में चयनित होने पर कहा कि पिछले कई वर्षों से वे केबीसी में चयनित होने के लिए प्रयासरत रही थीं।
इस बार उनका सपना साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि हांफा स्थित भगवान बघर्रापाठ की कृपा से वे बेहतर प्रदर्शन करेंगी। शो में जाने के लिए प्रेरित करने का श्रेय उन्होंने पति सुरेश दुबे व अपने भाई विवेक को दिया है