रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो के माध्यम से प्रदेश की जनता से एक बार फिर अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। सर्वेक्षण दल घर-घर पहुंच रहा है, जो कोरोना से संबंधित जानकारियां ले रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के लोगों से कहा है कि सर्वेक्षण दल को हर हाल में सही जानकारी दें, उनसे कोई भी बात ना छिपाए।
कोरोना संक्रमण काल के दौरान यह देखने में आया है कि टेस्ट कराने के दौरान लोग अपनी सही जानकारी मुहैया नहीं कराते, जिसकी वजह से पाॅजिटिव आए लोगों की पहचान मुश्किल हो जाती है और इस वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ता जाता है। ठीक इसी तरह घर-घर पहुंचकर सर्वेक्षण कर रही टीम को भी सही जानकारी देने में लोग कोताही कर रहे हैं, जबकि सर्वेक्षण दल को सही जानकारी देने पर खुद को ही लाभ मिलेगा और प्रदेश से संक्रमण को जल्द विदाई दी जा सकती है।