Thursday, February 6, 2025
HomeकोरबाKORBA:होली में खेल रहे थे जुआ,गैरेज से पकड़े गए

KORBA:होली में खेल रहे थे जुआ,गैरेज से पकड़े गए

सायबर टीम की कार्यवाही
कोरबा(खटपट न्यूज़)। पुलिस की सायबर टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गेरवाघाट के रंजीत बॉडी गैरेज में कुछ ब्यक्ति ताश पत्तों से पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण को अवगत कराते हुए कोतवाली नगर निरीक्षक रूपक शर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने दबिश दी गैरेज में जुआ खेलते हुए पाए जाने पर उनके पास एवं फड़ से जुमला रकम 11400 रुपये ,52 पत्ती ताश जप्त कर अपराध क्रमांक 169/2023 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विधिवत कार्यवाही किया गया।

इन जुआरियों में –
(1) प्रदीप राणा पिता लखन राणा उम्र 33 वर्ष सा. रंजीत बॉडी गैरेज गेरवाघाट थाना कोतवाली कोरबा
(2) राजकुमार पिता शीतल प्रसाद उम्र 58 वर्ष सा. कुसमुंडा इमली छापर थाना कुसमुंडा कोरबा
(3) रायसेन अली पिता अलाउद्दीन अंसारी उम्र 40 वर्ष सा. कुआंभट्ठा चौकी मानिकपुर कोरबा
(4) संजय साहू पिता विशुन साहू उम्र 50 वर्ष सा. रंजीत बॉडी गैरेज गेरवा घाट थाना कोतवाली कोरबा
(5) कलीम पिता मोहम्मद जाकिर हुसैन उम्र 36 वर्ष सा. 15 ब्लॉक चौकी सीएसईबी कोरबा
(6) पुरानी पिता स्व. विदुर प्रसाद चंद्रा उम्र 58 वर्ष सा. एमपी नगर थाना सिविल लाइन रामपुर कोरबा
(7) इकबाल पिता अब्दुल सत्तार उम्र 59 वर्ष सा. मदनपुर थाना करतला कोरबा शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments