0 कबाड़ी और उसके लिए काम करने वाला चोर पकड़े गए,78 मीटर ट्रैक जप्त
कोरबा(खटपट न्यूज़)। एनटीपीसी-सीपत के मध्य बिछाई गई कोयला परिवहन की रेल लाईन के पास से स्पेयर में पड़े रेलवे ट्रैक की चोरी कर ली गई। एफआईआर दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर एक कबाड़ व्यवसायी सहित उसके लिए चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ अन्य फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार हरदीबाजार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम झांझ से होकर गुजरी एनटीपीसी सीपत की रेल लाईन के निकट मौजूद स्पेयर रेलवे ट्रैक की चोरी कर ली गई। इसकी रिपोर्ट सोमवार को एनटीपीसी सीपत में कार्यरत ट्रैक जूनियर इंजीनियर राघवेन्द्र सिंह कश्यप पिता छबिभूषण सिंह कश्यप 36 वर्ष ने हरदीबाजार चौकी में दर्ज कराई। 1 अगस्त को सुबह करीब 6.30 बजे ग्राम झांझ के निकट अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा 78 मीटर लंबी 4056 किलो वजनी और 28 हजार 392 रुपए कीमती रेलवे ट्रैक को गैस कटर से काटकर चोरी कर लिया गया था। राघवेन्द्र की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। एसपी संतोष सिंह के मार्गदर्शन, दर्री सीएसपी सुश्री लितेश सिंह के पर्यवेक्षण व हरदीबाजार चौकी प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश तेज की गई। मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया। इस दौरान आज सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक को काटकर चोरी करने के बाद कुसमुण्डा थानांतर्गत गेवरा बस्ती के कबाड़ व्यवसायी जाफर मेमन के पास खपाया गया है। पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश देकर जाफर मेमन के ठिकाने से उसके खास सहयोगी व उसके लिए चोरी करने वाले मानिकपुर निवासी शुभम चौहान को गिरफ्तार किया। जाफर और शुभम से पूछताछ में रेलवे ट्रैक की चोरी करना एवं अपने पास मौजूद होना बताया गया। पुलिस टीम ने जाफर के कब्जे से रेलवे ट्रैक के टुकड़ों को बरामद कर जप्त किया। एसआई मयंक मिश्रा ने बताया कि आरोपियों शुभम चौहान पिता कमलेश चौहान 25 वर्ष निवासी सुभाष ब्लाक ई-37 मानिकपुर व जाफर मेमन पिता इकबाल मेमन 27 वर्ष गेवरा बस्ती कुसमुण्डा को जेल दाखिल करा दिया गया है। फरार अन्य सहयोगी आरोपियों की तलाश की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा के साथ प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश बैस, आरक्षक कमल कैवर्त, प्रवीण राजवाड़े, संजय चन्द्रा, प्रफुल्ल साहू, गौकरण श्याम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।