Friday, May 9, 2025
Homeकोरबाअमृत महोत्सव में घर-घर तिरंगा लहराएं:नवीन पटेल

अमृत महोत्सव में घर-घर तिरंगा लहराएं:नवीन पटेल

0 भाजपा नेता ने जारी किया संदेश,देखें वीडियो
कोरबा(खटपट न्यूज़)। वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जिला महामंत्री नवीन पटेल ने कोरबा जिला वासियों से अपील की है कि आजादी का अमृत महोत्सव पर हर घर राष्ट्रध्वज तिरंगा लहराया जाए।

श्री पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । वे भी जिले वासियों से अपील करते हैं कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा ध्वज लहरा कर देशभक्ति का परिचय दें। साथ ही इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप जैसे अपने सभी सोशल मीडिया एकाउंट में अपने प्रोफाइल में तिरंगा लगाएं ।

बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव की पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च 2022 को भारत की आजादी के 75 गौरवशाली वर्षों को मनाने के लिए शुरू की थी। इसी कड़ी में केंद्र सरकार के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है। पीएम मोदी ने देशवासियों से इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की है । उनके इस अपील को भाजपा नेता नवीन पटेल जन-जन तक पहुंचाने के लिए जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में लगे हैं।

https://youtu.be/_Kbgvi-9IF0
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments