कोरबा(खटपट न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जिले में पदभार ग्रहण करने के उपरांत समस्त थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्र प्रभारियों की मीटिंग लेकर अपराधी एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही शुरू किया गया है। सतत कार्यवाही से नशा के सौदागरों में हड़कम्प मची है और कई तो भूमिगत हो गए हैं।
एसपी संतोष सिंह से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व व कोरबा सीएसपी योगेश साहू, दर्री सीएसपी सुश्री लितेश सिंह, एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारी,सायबर सेल लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। निजात अभियान के अंतर्गत विगत 7 दिवस में अवैध शराब एवं नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत अभियान चलाकर कार्यवाही किया गया जिसके अंतर्गत कुल 142 प्रकरण जिसमें 13 किलो 400 ग्राम गांजा , 2690 नग नशीला कैप्सूल ,15 नग इंजेक्शन एवम लगभग 200 लीटर शराब जप्त किया गया है । 145 आरोपियों की गिरफ्तार किया गया है । यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।