कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण की रफ्तार अपेक्षाकृत कम रही। 240 संक्रमित जिले भर से दर्ज हुए हैं जिनमें 171 पुरुष व 69 महिलाएं शामिल हैं। करतला ब्लॉक से 3, कटघोरा ग्रामीण से 51, शहर से 34, कोरबा ग्रामीण से 4, शहर से 111, पाली ब्लाक से 7 व पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के ग्राम कुम्हारी पोड़ी में 11 से 20 वर्ष के 12 लोग संक्रमित मिले हैं। ग्राम चंदनपुर में भी एक ही परिवार के 8 लोग संक्रमित हुए हैं।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)