Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeकोरबाSECL:दूसरे की जमीन पर दे दी नौकरी,5 साल भटकाया हकदार को,अधिकारियों की...

SECL:दूसरे की जमीन पर दे दी नौकरी,5 साल भटकाया हकदार को,अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध


कोरबा(खटपट न्यूज)। जमीन के बदले नौकरी के लिए वर्षों से जूते-चप्पल घिस रहे वास्तविक भू-स्वामी आज भी एसईसीएल प्रबंधन की कछुआ/मनमानी चाल का खामियाजा भुगत रहे हैं। इनकी उम्र बीतती जा रही है पर नौकरी मयस्सर नहीं हो रही। दूसरी तरफ अधिकारियों की मेहरबानी से कई फर्जी लोग आज भी दूसरे की जमीन पर नौकरी कर रहे हैं।
इस तरह के एक मामले में जिसका भू स्वामी से न कोई पहचान है और न कोई रिश्ता, फिर भी उसके खाते से दी गई नौकरी पर एफआईआर दर्ज की गई है। कुसमुंडा परियोजना क्षेत्रांतर्गत ग्राम वैशालीनगर खम्हरिया निवासी देवाशीष श्रीवास पिताा द्वारिकानाथ श्रीवास की दादी राही बाई पति लखनलाल के नाम पर ग्राम दुरपा तहसील कटघोरा में खसरा नंबर 172/3 की जमीन थी। पूर्व में कुसमुंडा परियोजना द्वारा यह जमीन अधिग्रहित कर ली गई और जमीन के एवज में परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलनी थी। चूंकि उस समय परिवार में नौकरी के लायक कोई सदस्य नहीं होने से नामांकन दाखिल नहीं किया गया। देवाशीष की उम्र जब नौकरी के लायक हुई और उसने शिक्षा पूरी करने के बाद वर्ष 2016 में अपनी दादी की जमीन के एवज में नौकरी के लिए नामांकन जमा किया तो कई वर्षांे तक उसे चक्कर कटवाया गया। कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी नौकरी नहीं मिली तब उसने विभागीय तौर पर जानकारी हासिल की। उसे ज्ञात हुआ कि उक्त खसरा नंबर 172/3 के खाता में किसी रामगोपाल पिता रतिराम को 26 मार्च 1996 को रोजगार प्रदान किया जा चुका है। नियुक्ति पत्र के अनुसार रामगोपाल को खसरा नंबर 266/1 एवं 172/3 में रकबा क्रमश: 11 डिसमिल एवं 1 एकड़ कुल रकबा 1.11 एकड़ पर रोजगार प्रदान किया गया है। उक्त व्यक्ति रामगोपाल को परिवार के लोग नहीं जानते और न कोई संबंध है। देवाशीष ने बताया कि नामांकन जमा करते समय संबंधित विभाग के अधिकारियों ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी थी। दादी राही बाई के खाते में फर्जी रोजगार प्राप्त करने वाले रामगोपाल के विरूद्ध देवाशीष की रिपोर्ट पर कुसमुंडा पुलिस ने धारा 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की है। जांच में अधिकारियों पर भी कार्यवाही सुनिश्चित होगी।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments